• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

Point of Attractions

श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी एवं श्री केदारनाथ श्राईन बोर्ड

मुख्य पृष्ठ || हमारे बारे में || मेला कपाल मोचन || बोर्ड पदाधिकारी || चित्रशाला || आकर्षण || इतिहास || संपर्क करे

आकर्षण

गुरू गोबिन्द सिंह मार्शल आर्ट म्यूजियम

यह सगंराहालय 6 एकड 8 कनाल 4 मरला भूमि पर बनाया गया है। इस संग्रहालय को तीन हिस्सों में बांटकर बनाया गया है जिसमें प्रदर्शनी हाल, स्टेडियम व डोरमैटरी ब्लाक शामिल है। प्रदर्शनी हाल 741 वर्गफुट में बनाया है, जिसमें 9 प्रदर्शनी विण्डो गोलाकार रूप में बनाई गई है। इन विण्डों में मार्शल आर्टस से जुडे़ अस्त्र शस्त्र प्रदर्शित किय गए हैं। इसी स्थान पर एक ओपन एयर थियेटर भी बनाया गया है। यहीं पर एक शानदार विश्राम गृह भी स्थापित किया गया है जहां पर बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। युद्ध कला सगं्रहालय में रखने के लिए हथियार मंगवाए गए हैं जबकि संग्रहालय के बाहर दो पहरेदार तथा एक घोडे़ पर सवार सिक्ख सैनिक की मूर्ति वहां स्थापित की जा चुकी है। म्यूजियम को और अधिक भव्य बनाए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

सरस्वती उद्गम स्थल

हरियाणा के जिला यमुनानगर श्री आदिबद्री क्षेत्र में सरस्वती तट पर स्थित एतिहासिक और पुरातात्विक स्थलों जैसे आदिबद्री सरस्वती उद्गम स्थल है। वहां आज भी सुजारूप से जल प्रवाह हो रहा है। यहाँ सोम और सरस्वती का मिलन होता है।