पंचमुखी हनुमान मन्दिर
पंचमुखी हनुमान मंदिर बिलासपुर से छछरौली तक आने वाली सड़क पर स्थित है, बिलासपुर से 4 किमी दूरी पर है | और यह मंदिर बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करता है। इस मंदिर में पांच चेहरे के साथ हनुमान की प्रतिमा है, जो मंदिर के नाम, पंचमुखी (पांच चेहरे) में योगदान करती है।